क्या ये दुनिया सच में मर जाएगी?

क्या ये दुनिया सच में मर जाएगी? ये सवाल हमारा ख़ुद से हो न हो हमारे छोटे छोटे बच्चों का है। हमारी आने वाली पीढ़ी का यह सवाल हमसे पूछा जाना है हर वक़्त, हर बार, हर घड़ी।
9वी क्लास में पढ़ने वाले सार्थक ने यह सवाल पूछा। जय जगत यात्रा के 13वे दिन यात्रा सबलगढ़ के “किडीज़ हायर सेकेंडरी स्कूल” पहुंची।
सभी क्लास के बच्चों ने जय जगत के यात्रियों से शांति और अहिंसा के पाठ को समझा।
मैं अपने दोस्तों से झगड़ा नहीं करूंगी और अपना काम प्यार से करूंगी यह बात भूमि ने कहा। भूमि पांचवी क्लास में पढ़ती है।
यात्रा के पड़ाव में सभी पुछरी पंचायत के जगदीश बंसल ने सभी यात्रियों का स्वागत किया और ईट बनाने की विधि से अवगत कराया।
यात्रा के दौरान हर जगह सड़कों पर गांव के लोग, बच्चे फूलों की माला से सम्मान और स्वागत किया।
राम पहाड़ी के सरपंच कैलाश चंद्र कुशवाहा ने सभी यात्रियों का स्वागत किया और दोपहर के भोजन की व्यवस्था की,।
सरपंच कैलाश जी ने कहा कि अतिथि देवो भवः सबलगढ़ के हवाओं में है, और विश्व शांति के ऐतिहासिक यात्रा का स्वागत कर पाना हमारा सौभाग्य है।
वहीं ग्राम पंचायत “पचेर” के सरपंच मुन्नी देवी, पूर्वाध्यक्ष जिला पंचायत श्री रामावतार शर्मा ने “जय जगत यात्रा” के नेतृत्वकर्ता “पी व्ही राजगोपाल” को फलों से तौलकर सम्मान किया।